प्राची(लघुकथा विशेषांक-2022)/डॉ. रामनिवास 'मानव' (सौजन्य संपादक)
सौजन्य संपादक : डॉ. रामनिवास 'मानव'
वर्ष 12, अंक 11-12 अप्रैल-मई 2022
संपादक : राकेश भ्रमर
मो. : 09968020930
Email : rakeshbhramar@rediffmail.com
सहायक संपादक : डॉ. भावना शुक्ल
M : 09278720311
Email: bhavanasharma30@gmail.com
प्रकाशक व प्रबन्ध संपादक : श्रीमती किरन वर्मा
संपादन संचालन
पूर्णतया अवैतनिक, अव्यावसायिक
सम्पादक : राकेश भ्रमर
सम्पादकीय पता :
96-सी, प्रथम तल, डीडीए फ्लैट्स, पॉकेट-4, मयूर विहार फेज-1, दिल्ली-110095
Email:- prachimasik@gmail.com
लघुकथाएँ
डॉ. दीपक मशाल 03; डॉ. भावना कुँवर 05; सुधा ओम ढींगरा 07; डॉ. शैलजा सकसेना : 09; रोहित कुमार 'हैप्पी' 11; डॉ. उर्मिला मिश्रा 13; प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' 15 मंजू श्रीवास्तव 17; राज छेत्री 'अपुरो' 19; डॉ. पुष्करराज भट्ट 21; प्रगीत कुंवर : 23; रामदेव धुरंधर 25; रेखा राजवंशी: 27; नीलम सिंह 29; कल्पना लालजी : 31; रेणु चन्द्रा माथुर : 33; अंजू घरभरन 35 रचना शर्मा 37; डॉ. अंजलि मिश्रा : 38; डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा : 39; डॉ. सुरेशचन्द्र शुक्लः 40; रीटा कौशल 42; आशा मोर 43; कृष्ण बजगाई 44; अनुराग शर्मा : 46; डॉ. कुँवर प्रेमिल 48; डॉ. गीता गीत 49; डॉ. रामनिवास 'मानव' 50; डॉ. रामकुमार घोटड़: 51; आभा सिंह : 52; डॉ. ऋचा शर्मा: 53; डॉ. दीपा रस्तोगी 54; डॉ. सत्यवीर 'मानव' : 55; डॉ. अरुण कुमार वर्मा 56; गोविंद शर्मा: 57; राकेश भ्रमर 58
इस अंक के संपादक : डॉ. रामनिवास 'मानव'
रेखांकन : ओ.पी. कादयान
संपादकीय
वैश्विक हिंदी - लघुकथा विशेषांक
डॉ. रामनिवास मानव |
भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और अमेरिका में अनेक लेखक न केवल लघुकथाएं लिख रहे हैं, बल्कि अच्छी लघुकथाएं लिख रहे हैं। न्यूजीलैंड, नॉर्वे, मॉरीशस आदि देशों के भी कुछ लेखकों ने लघुकथाएं लिखी हैं; वहीं जापान, श्रीलंका, ओमान, कुवैत, मॉरीशस, बुल्गारिया, स्वीडन और ट्रिनिडाड के कुछ लेखकों को मैंने लघुकथा-लेखन हेतु प्रेरित किया है। मॉरीशस के विख्यात कथाकार रामदेव धुरंधर तो पांच हजार से अधिक लघुकथाएं जी के प्रति । लिखकर अघोषित विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। लेकिन नेपाल की स्थिति कुछ भिन्न है। वहां सैकड़ों लेखक लघुकथाएं लिख रहे हैं, लेकिन उनकी लघुकथाएं नेपाली भाषा में होती हैं। कुछ वर्ष पूर्व मैंने नेपाली लेखकों को हिंदी भाषा और भारतीय हिंदी पत्र-पत्रिकाओं से जोड़ा, तो उसके सुखद परिणाम भी सामने आये। अब अनेक नेपाली लेखकों की, स्वयं उन्हीं के द्वारा अनूदित लघुकथाएं, हिंदी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं। अतः मैंने ऐसे कुछ प्रतिनिधि नेपाली लघुकथाकारों की लघुकथाओं को भी इस विशेषांक में सम्मिलित कर लिया है।
इस विशेषांक को निकालने का मेरा एकमात्र उद्देश्य है, विश्व भर के लघुकथाकारों की लघुकथाओं की एकत्र प्रस्तुति लघुकथाएं कैसी हैं? उनका स्तर क्या है? उनकी भाषा का स्वरूप कैसा है? जैसे प्रश्नों को मैंने भविष्य के लिए छोड़ दिया। वैसे भी, मेरी स्पष्ट मान्यता है कि लघुकथा के भारतीय मानदंडों के आधार पर हम प्रवासी भारतवंशी लघुकथाकारों की लघुकथाओं का मूल्यांकन नहीं कर सकते। जब भारत में ही अलग-अलग प्रदेशों और भाषाओं में लिखी जा रही लघुकथाओं में एकरूपता नहीं है, तो विश्व भर में लिखी जा रही लघुकथाएं उन मानदंडों पर कैसे खरी उतर सकती हैं! हिंदी में जो लघुकथा है, पंजाबी में वह मिनी कहानी और उर्दू में अफसांचा है; बंगाली और मराठी में उसका नाम शायद कुछ और हो । लघुकथाओं के स्वरूप में भी अंतर है। हिंदी लघुकथा में हम संकलन-त्रय को आवश्यक मानते हैं, किंतु अन्य भाषाओं में ऐसा नहीं है। पंजाबी और मराठी सहित कई भाषाओं की लघुकथाएं हिंदी की लघुकहानी के अधिक निकट हैं। अतः जहां, जिस देश में, जैसी लघुकथाएं लिखी जा रही हैं, उन्हें उसी रूप में पढ़िये । और हां, यह भी ध्यान रखिये कि विदेशों की हिंदी भारत की हिंदी नहीं है।
बरहाल, 'प्राची' का प्रथम 'वैश्विक हिंदी लघुकथा विशेषांक' आपको समर्पित है। देखिये, पढ़िये और बताइये कि कैसा लगा । अंत में आभार सभी लघुकथाकारों और विशेष रूप से राकेश भ्रमर
डॉ रामनिवास 'मानव'
सौजन्य संपादक
सम्पर्क : 571, सैक्टर-1, पार्ट-2,
नारनौल- 123001 (हरियाणा)
मोबाइल : 80535 45632
जरूरी विशेषांक। लघुकथा के लिए ऐसे कार्य होते रहने चाहिए
जवाब देंहटाएं