धूप के गुलमोहर-2021/ऋता शेखर 'मधु'
लघुकथा-संग्रह : धूप के गुलमोहर कथाकार : ऋता शेखर मधु © कॉपीराइट - ऋता शेखर 'मधु' (रीता प्रसाद) (लेखिका) प्रथम संस्करण 2021 प्रकाशक : श्वेतांशु प्रकाशन, L-23. शॉप 6 गली नं. 14/15, न्यू पहावीर नगर, नई दिल्ली - 110018 दूरभाष 8178326758, 9971193488 ईमेल : shwetanshuprakashan@gmail.com K-53, न्यू महावीर नगर, नई दिल्ली - 110018 मूल्य : ₹ 340/ ISBN : 978-93-91437-28-2 लेखिका की ओर से ' मेरी बात ' जीवन जीते हुए, आसपास के लोगों से मिलते हुए कई पल ऐसे आ हैं जो मन मस्तिष्क पर अपनी जगह बना लेते हैं। जिस प्रकार हम विशेष पलों को कैमरे में क़ैद करते हैं और बाद में तस्वीर देखते हुए उन पलों को याद तो करते ही हैं, साथ ही तस्वीर में दिख रही चीजों की अच्छाई-बुराई पर भी विचार करते हैं; बिल्कुल इसी तरह कुछ क्षण विशेष पर, कोई विशेष बात मन के कैमरे में या मन की डायरी में अंकित हो जाती हैं। वे विशेष पल, जो हमे चिंतन के लिए मजबूर करते हैं, उन्हें साझा करना हो, तो हम हू-ब-हू साझा नहीं कर पाते। उन्हें अभिव्यक्त करने के लिए उपयुक्त शब्दों का चयन करना पड़ता है। उपयुक्त वातावरण तैयार क...