तपती पगडंडियों के पथिक/कमल कपूर (सं.)
लघुकथा संकलन : तपती पगडंडियों के पथिक संपादक : कमल कपूर ISBN: 978-81-19299-56-0 प्रकाशक : अयन प्रकाशन जे-19/39, राजापुरी, उत्तम नगर, नई दिल्ली -110059 मोबाइल : 9211312372 e-mail: ayanprakashan@gmail.com website : www.ayanprakashan.com © : कमल कपूर प्रथम संस्करण : 2024 मूल्य : 800.00 रुपये संभल कर पग धरना पथिक... हमारी साहित्यिक-संस्था नारी अभिव्यक्ति, मंच 'पहचान' ने एक शब्द-यज्ञ रचाया है, जिसके अंतर्गत संस्था के प्रमुख पाँच पदाधिकारियों द्वारा साहित्य की पाँच विधाओं को चुनकर अखिल भारतीय स्तर पर पाँच संकलन संपादित किए गए हैं जिनमें क्रमशः 1. संस्था-संरक्षक, सुदर्शन रत्नाकर जी ने 'तांका-संकलन', 2. महासचिव, डॉ. इंदु गुप्ता ने 'दोहा- संकलन', 3. सचिव, आशमा कौल ने 'काव्य-संकलन', 4. उपाध्यक्ष, डॉ. अंजु दुआ जैमिनी ने 'दिव्यांग-कहानी-संकलन' तथा 5. संस्था-अध्यक्ष, कमल कपूर ने 'लघुकथा-संकलन' का संपादन किया है। हम हर्षित एवं गर्वित हैं कि सुधी सहभागियों के सुंदर सहयोग के कारण हमारा यह सारस्वत-यज्ञ सफल तथा संपूर्ण हुआ। हृदय से आभार! अब मैं केवल स...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें