सबूत-दर-सबूत-1984/महेन्द्र सिंह मलहान-मोहन योगी (सं.)

(शराफत अली खान के सौजन्य से )

लघुकथा-संकलन-सबूत-दर-सबूत

संपादक द्वय : महेन्द्र सिंह मलहान-मोहन योगी

प्रकाशन वर्ष  :  1984

सम्पादन सहयोग : 

मुकेश कुमार जैन 'पारस' 

बलवन्तसिंह महलान 

डॉ० पांडुरंग भोपले 

कुलभूषण गुप्ता 

रामयतन प्रसाद यादव 

शराफत अली खान 

आभा गुप्ता

© महेन्द्रसिंह महलान / मोहन योगी / 

प्रकाशक

दिनमान प्रकाशन, 3014, चर्खेवालान, दिल्ली-6 

संस्करण : प्रथम, 1984

मूल्य : 20.00

अनुक्रम 

पुरस्कृत लघुकथाएँ

जेबकतरा/मुकेश कुमार जैन 'पारस'

सिद्धान्त/अर्चना अर्ची

सब राजी खुशी/डॉ अमरसिंह

अंतिम इच्छा/कृष्णमुरारी गाडी 'सृजन'

प्यार/इन्द्रा स्वप्न 

अंधी दौड़/मधुकान्त 

पैसा-पैसा/डॉ कमल चोपड़ा

उदास सुबह/सीताराम वर्मा

बाद का समय/मुस्ताक अहमद शेख

किसके कारण/दीनदयाल शर्मा

भाग्य का सहारा/हरि राजस्थानी

ईद मुबारक / डॉ. किशोर काबरा

भूख / अशोक भाटिया पैसा-पैसा

सच्ची गवाही/सन्तोष 'सरस'

प्रश्नहीन/कमलेश भट्ट कमल

नुकसान/ डॉ कमल चोपड़ा

पहचान/आभा गुप्ता

बंधुआ मजदूर/मो. मोइनुद्दीन अत्तहर

एक बात का डर/चित्रेश

मुक्ति / रमेश जाधव

शतरंज के खिलाड़ी/कालीचरण 'प्रेमी'

मनहूस/केशवराम 'वाड़दे'

इज्जत /कौशल्या देवी

एक जैसा दर्द/कृष्णा बांसल

कसाईबाड़ा/कृष्णशंकर भटनागर

देवता/मदन मोहन 'उपेन्द्र'

समर्थन/महेश भंडारी

शर्त/मेघासिंह चौहान

धर्मान्तरण/नटवर नयन नागौरी

अन्ततः/नीलम सैनी

कमीशन/निहाल हाश्मी

अपनी-अपनी भूख/फजल इमाम मल्लिक

योग्यता/प्रहलाद चन्द्र दास

मार/प्रियकार

दूरी/पूरन मुद्गल

फलतः/पुष्पलता कश्यप

प्रतिक्रिया/रा. कु. मधुर

छाता/राजेन्द्र सोनी

और मैं.../राजेश शर्मा 'प्रियदर्शी'

शर्त/रमेश सैलानी

सच्चा सुख/रमेश गर्ग

हरिजन कालोनी/डॉ. रामकिशोर सिंह

पुरस्कार/रामकृष्ण 'विकलेश'

पहचान/रामनिवास 'मानव'

दहेज/रवीन्द्र कंचन

उसने कहा था../ संतोष मालवीय 'प्रेमी'

गश्त/डॉ. सतीश चन्द्र

मनोवृत्ति/सतीशराज पुष्करणा

हिकमत/डॉ. स्वर्ण किरण

अड्डा/शमीम शर्मा

सवाल/शंकर पूनिया

एस. पी. सी. ए./शिवध्यानसिंह चौधरी

वक्त/सिंधु जुनेजा 

टेक्नीकलर समाजवाद/सुनील कौशिश

रोटी/उषा शर्मा

चोरी का अर्थ/विष्णु प्रभाकर

लाश/सुरेश कुमार भक्त

अहिंसक/मुकेश कुमार जैन 'पारस'

भँवर-दर-भँवर/बलवन्त महलान

हमदर्दी/शराफत अली खान

हृदय परिवर्तन / रामयतन प्रसाद यादव

नकलची बन्दर/आभा गुप्ता

पेट के वास्ते/मोहन योगी

तुम नहीं जानती/कुलभूषण गुप्ता

एक और फर्ज/महेन्द्रसिंह महलान

हकदार/विक्रम सोनी

समस्या और समाधान/डॉ. मदन केवलिया

सम्पर्क सूत्र(सभी लेखक)

सम्पादक द्वय की ओर से 'दो शब्द'

रचनाओं की रचनात्मक एवं संगठनात्मक योग्यताओं का विकास करने, विचारों की अथवा विषय की मौलिकता को संक्षिप्त, स्पष्ट और सुन्दर भाषा में प्रकट कर अपनी प्रतिभा को पहचानने तथा सृजन का आनंद प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने की दृष्टि से साहित्यिक आयोजनों एवं  तत्सम्बन्धी संस्थाओं के महत्त्व को नकारा नहीं जा सकता ।

इन्हीं उद्देश्यों को लेकर युवा रचनाकार समिति, फेफाना द्वारा सन् १९८१ से प्रति वर्ष अ. भा. लघुकथा प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है। तीनों वर्षों की क्रमशः (१९८१) ग्यारह; (१९८२) दस; (१९८३) दस, कुल इकतीस पुरस्कृत एवं सम्मानित लघुकथाओं के साथ अन्य श्रेष्ठ रचनाओं का समावेश कर लघुकथा संकलन 'सबूत-दर-सबूत' प्रस्तुत है ।

प्रथम प्रतियोगिता का परिणाम बीकानेर (राजस्थान) के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. मदन केवलिया और द्वितीय प्रतियोगिता का परिणाम समकालीन लघुकथा की सम्पूर्ण त्रैमासिकी 'लघु-आघात' के सम्पादक श्री विक्रम सोनी के सहयोग से घोषित किया गया था। इनके साथ, हम हरियाणा में सांपला की साहित्यिक संस्था 'प्रज्ञा' के सचिव श्री मधुकांत के भी हृदय से आभारी हैं, जिनका स्नेह एवं सहयोग समिति को स्वतः ही प्राप्त होता रहा। हम अपने समस्त सहयोगियों व लेखकों के कृतज्ञ हैं।


महेन्द्रसिंह महलान

जन्म  : जनवरी, १९४९, हरियाणा के रोहतक जिलान्तर्गत सुबाना ग्राम में । 

देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनेक रचनाएँ प्रकाशित एवं सकलनों में संकलित। आकाशवाणी से रचनाओं का प्रसारण। साहित्यिक प्रतियोगताओं में लेख, कविता, कहानी तथा लघुकथाएँ पुरस्कृत। कुछ साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानोपाधियों से विभूषित। हिन्दी के अलावा राजस्थानी व अंग्रेजी में भी लेखन।

सचिव : युवा रचनाकार समिति, फेफाना, 

सम्प्रति : व्याख्याता अर्थशास्त्र (शिक्षा विभाग राजस्थान)


मोहन योगी

जन्म : 10 अगस्त 1954

लेखन : विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनेक रचनाएं प्रकाशित स्वीकृत हस्ताक्षर प्रेरणा, मजबूत शाखाएं, आतंक आदि में लघु कथाएं संकलित प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत सम्मानोपाधियों से विभूषित । हिन्दी और राजस्थानी भाषा में लेखन।

सम्पादन प्रकाशन : राजस्थान सावित्री (हिन्दी त्रैमा०) - राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा संरक्षित / सक्रिय साहित्यकार सम्मान प्राप्त ।

अध्यक्ष युवा रचनाकार समिति, फेफाना। 

सम्प्रति : डाक विभाग में कार्यरत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तपती पगडंडियों के पथिक/कमल कपूर (सं.)

आचार्य जगदीश चंद्र मिश्र रचनावली,भाग-1/डाॅ. ऋचा शर्मा (सं.)

पीठ पर टिका घर (लघुकथा संग्रह) / सुधा गोयल (कथाकार)