ताना-बाना (बालकाण्ड-2)-2022/अशोक भाटिया
कथाकार : अशोक भाटिया
प्रकाशन वर्ष : 2022 (अक्टूबर 2021)
ISBN 978-93-91034-97-9
प्रकाशक : अनुज्ञा बुक्स
1/10206, लेन नं. 1E, वेस्ट गोरख पार्क, शाहदरा, दिल्ली-110032
mail : anuugyabooks@gmail.com
salesanuugyabooks@gmail.com
फोन : 011-22825424, 7291920186, 09350809192
www: anuugyabooks.com
शाखा कार्यालय : धर्मकांटा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग 57, एम.बी.बी.एल कॉलेज रोड, बैरिया, मुजफ्फरपुर, बिहार 842003
शाखा कार्यालय ः बी-1171, द्वितीय तल, ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा 121010
शाखा कार्यालय : 301, तृतीय तल, राधाकृष्ण अपार्टमेंट, सांई कॉलोनी, स्टेशन रोड, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड 833201
मूल्य: 30 रुपये
संग्रह से पहली कथा 'छोटी हूँ' :
ढाई वर्षीया छुटकी को हर काम खुद करने की धुन सवार हो गई थी। अब वह जिद करके खाना भी जैसे-तैसे खुद खाने लगी थी ।
एक दिन वह पड़ोस में गई तो देखा, उसकी एक हमउम्र सहेली को उसकी माँ खाना खिला रही थी। उसे यह अच्छा लगा।
शाम को जब छुटकी की माँ ने उसे खाना दिया तो वह बोली-'खिलाओ।'
'खुद खा लो।' माँ बोली । छुटकी ने पल-भर सोचा, फिर बोली-'मैं छोटी हूँ।'
कहकर वह और सिकुड़ गई, ताकि और छोटी लगे। देखकर माँ मुस्कुरा दी ।
अम्बाला छावनी (पूर्व पंजाब) में जन्म। साहित्यकार एवं समीक्षक | हिन्दी में पी-एच.डी. । पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर । विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेखों, लघुकथाओं, कविताओं आदि का निरन्तर प्रकाशन | प्रकाशित पुस्तकों में आलोचना एवं शोध तथा कविताओं, लघुकथाओं के संग्रह और बाल-पुस्तकें । कई पुस्तकों का संपादन। हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा 'बाबू बालमुकुन्द गुप्त सम्मान' (2017) सहित राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कार व सम्मान । लघुकथा पर विशेष कार्य ।
संपर्क : 1882, सेक्टर-13, करनाल-132001 (हरियाणा)।
फोन : 94161-52100
ईमेल : ashokbhatiahes@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें