सफर : एक यात्रा / सुरेंद्र कुमार अरोड़ा
लघुकथा-संग्रह-- सफर : एक यात्रा कथाकार : सुरेंद्र कुमार अरोड़ा ISBN No.: 978-93-85325-0-25-0 © सुरेंद्र कुमार अरोड़ा प्रकाशक : राज पब्लिशिंग हाउस 9/5123, पुराना सीलमपुर (पूर्व), दिल्ली-110031 मो. 9136184246 e-mail : houserajpublishing@gmail.com प्रथम संस्करण : 2019 ई. मूल्य : तीन सौ पचास रुपये मात्र मेरी बात - 1 बेचैनी को चैन देती है लघुकथा ! बेचैनी, जीव की प्रकृति न होती तो शायद कोई भी सृजन धरती पर आकार न लेता । सृजन एक सभ्य समाज का सृजन एक समतामूलक ऐसी व्यवस्था का, जहाँ कोई किसी पर किसी भी प्रकार का अन्याय न करे। दूसरे, किसी भी व्यक्ति के जायज़ अधिकारों का हनन न करे, न्याय के विरुद्ध कोई काम न हो, शिक्षा और संस्कार से कोई वंचित न रहे, सभी को अपने बौद्धिक स्तर, साधना और समर्पित श्रम के अनुरूप वह सब कुछ करने का अवसर और अधिकार मिले, जो वह करना चाहता या चाहती है। किसी और से न केवल कुछ ले, बल्कि आवश्यक हो तो उसे सहयोग भी दे और व्यक्ति के इस अधिकार में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव न हो। दूसरे शब्दों में न कोई शोषक हो और न ही कोई शोषित । सृजन का यह स्वरूप जब भी किसी कारण से...